"Subhanallah" Full Lyrics | Yeh Jawaani Hai Deewani | Pritam | Ranbir Kapoor, Deepika Padukone - SREERAM, SHILPA RAO Lyrics Singer SREERAM, SHILPA RAO Music PRITAM Song Writer Amitabh Bhattacharya सुभानअल्लाह गानेका लिरिक्स हिंदी में (Subhanallah Lyrics in Hindi): एक दिन कभी जो खुद को तराशे मेरी नज़र से तू ज़रा, हाय रे आखों से तेरी क्या क्या छुपा है तुझको दिखाऊं मैं ज़रा, हाय रे एक अनकही सी दास्ताँ, दास्ताँ केहने लगेगा आइना सुभान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहेली दफा है, वल्लाह, ऐसा हुआ सुभान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहेली दफा है, वल्लाह, ऐसा हुआ मेरी खामोशी से बातें चुन लेना उनकी डोरी से तारीफें बून लेना हाँ मेरी खामोशी से बातें चुन लेना उनकी डोरी से तारीफें बून लेना कल नहीं थी जो, आज लगती हूँ तारीफ़ मेरी, है खामखाँ तोहफा है तेरा, मेरी अदा ये तो दिलों का वास्ता, वास्ता खुल के बताया जाए ना सुभान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहेली दफा है, वल्लाह, ऐसा हुआ सुभान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहेली दफा है, वल्लाह, ऐसा हुआ सुभान-अल्लाह, जो हो रहा है, पहेली दफा है, वल्...
Comments
Post a Comment